Search

बजट में मिडिल क्लास के टैक्सपेयर पर ध्यान रखा गया हैः महेश पोद्दार

Ranchi: पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि विकसित भारत 2047 पर मोदी का भरोसा है. इसलिए भविष्य में निवेश करते हुए वर्तमान को नजरअंदाज नहीं किया गया है. बिग बैंग घोषणा तो 12 लाख तक इन्कम टैक्स से छूट की है. बड़ी बात है, मिडिल क्लास के टैक्सपेयर पर भी सरकार का ध्यान रखा गया है. इन्कम टैक्स सुधार का सस्पेंस अब कुछ ही दिनों की बात है, पेश बजट पर बहुत बड़ा सुधार आयेगा, यह भी दिख रहा है, केवाईसी, टीडीएस, टीसीएस, कर विवाद, सब कुछ, ट्रस्ट फर्स्ट, स्क्रूटनी बाद में के आधार पर होगा. गौरवशाली अतीत को याद करके 1 करोड़ मैन्यू स्क्रिप्ट को संरक्षित करना एक बड़ी सोच है. बिहार के हवाई चप्पल वालों को हवाई यात्रा-राजनीतिक लग सकता है, पर जल जीवन मिशन का 2028 तक विस्तार की तरह एक विकसित भारत का सपना है. इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, लिथियम बैटरी आदि फ्यूचरिस्टिक सामानों का भारत में निर्माण और दूसरी तरफ मैरीन प्रोडक्ट को वैश्विक मार्केट में स्थान पाने का लक्ष्य, ये सब भारत को विकसित भारत का भरोसा दिलाता है. इसे भी पढ़ें – वित्त">https://lagatar.in/finance-minister-nirmala-sitharamans-budget-cancer-medicines-medical-equipment-lcd-led-tv-are-cheap/">वित्त

मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट, कैंसर दवाएं, मेडिकल उपकरण,LCD, LED टीवी सस्ते…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=

     
Follow us on WhatsApp